पटना। याशिता सिंह (नाबाद 138 रन, 60 गेंद,20 चौका, 6 छक्का) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत बिहार ने वीमेंस अंडर19टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नागालैंड पर 144 रन की शानदार जीत हासिल की। यह बिहार की तीन मैचों में लगातार दूसरी जीत है। बिहार अपना पहला मैच हार गया था।
चेन्नई के आईसीएल गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए बिहार ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाये। जवाब में नागालैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 70 रन ही बना सकी।
टॉस बिहार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत कुमारी निष्ठा और विकेटकीपर बल्लेबाज ममता कुमारी पटेल ने किया। ममता कुमारी पटेल को श्रुति गुप्ता की जगह टीम में शामिल किया था। दोनों ने अच्छी साझेदारी करते हुए पारी का स्कोर 26 रन तक पहुंचा। ममता कुमारी पटेल के रूप में बिहार को पहला झटका लगा। ममता कुमारी पटेल 14 गेंद में 3 चौका की मदद से 14 रन बना कर आउट हुईं।
इसके बाद कुमारी निष्ठा और याशिता सिंह ने पारी को बढ़ाया। दोनों ने नागालैंड के गेंदबाजो की खूब धुनाई की। कुमारी निष्ठा और याशिता सिंह ने 71 गेंदों में 121 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। कुमारी निष्ठा के रूप में बिहार का दूसरा झटका लगा। निष्ठा 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 34 रन बनाये।
इसके बाद याशिता सिंह का आर्या सेठ ने दिया और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन पहुंचा दिया। याशिता सिंह ने 20 चौकों व 6 छक्का की मदद से 60 गेंदों में नाबाद 138 रन बनाये। आर्या सेठ ने 12 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 16 रन की पारी खेली।
अतिरिक्त से 12 रन बने। नागालैंड की ओर से विपेनी ने 25 रन देकर 1 और बिपिला ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में नागालैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 70 रन ही बना सकी। नागालैंड की ओर से आई येलियांग ने 15,विपेनी ने 11, बिपिला ने 11, खेहुंगजेउले ने 11 रन बनाये। अतिरिक्त से 16 रन बने।
बिहार की ओर से आर्या सेठ ने 19 रन देकर दो, सिमरन कुमारी ने 8 रन देकर 1,खुशी गुप्ता ने 14 रन देकर 1, कुमारी निष्ठा ने 1 रन देकर 1 विकेट चटकाये। दो प्लेयर रन आउट हुईं। छह अक्टूबर को बिहार का मुकाबला हैदराबाद से होगा।