बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वाधान और अररिया जिला बैडमिंटन संघ की मेज़बानी में शनिवार को संपन्न कोनसम लीनिंग बिहार राज्य जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पूर्णिया की सलोनी कुमारी और मुज़्ज़फरपुर के अमृत राज को दोहरा ख़िताब मिला।
21 सितम्बर से आरंभ इस टूर्नामेंट के सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। शुरुआत बालिका एकल मुकबाले से हुआ जिसमें पूर्णिया के सलोनी कुमारी ने पटना की सृजा को 22-13, 21-7 से हारकर लगतार तीसरी बार इस ख़िताब पर कब्जा किया।
वही दिन के दूसरे मुकाबले बालक एकल में अमृत राज ने अपने ख़िताब की रक्षा करते हुए तीन गेम चले लंबे संघर्ष के बाद पहली बार फाइनल खेल रहे पूर्णिया के गर्व शारदा को 21-12, 17-21, 21-19 से हराया। जबकि बालिका युगल में भी इस वर्ग कि पिछली विजेता पटना की सारा कौसर और सलोनी कुमारी की जोड़ी ने कैमूर की फिजा हसन और भागलपुर की सान्वी आनंद की जोड़ी को 21-16, 21-१२ से हराकर ख़िताब पर कब्जा किया। वहीं बालक युगल मुकाबले में मुज़्ज़फरपुर के तनवीर अहमद और अमृत राज की जोड़ी ने पुर्णिया के गर्व शारदा और नवादा के राज आर्यन की जोड़ी को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
दिन के आख़िरी फाइनल मुकाबले मिश्रित युगल में समस्तीपुर के ऋषव राज और पटना के जैनब नज़ीर ने पुर्णिया के पीयूष कुमार बाबुल और खगड़िया के शिवांगी कुमारी की जोड़ी को 21-15, 22-20 से हराकर चैंपियन बने।
फाइनल्स के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य प्रायोजक कोनसम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन समर गोयल, कम्पनी की सेल्स डायरेक्टर पिंकी गोयल मौजूद रहे। उनके अलावा बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के.एन जायसवाल आयोजन समिति के चेयरमैन खुर्शीद खान, अररिया जिला बैडमिंटन संघ के कार्यकारी चेयरमैन मो. काज़िफ रजा, सचिव आदर्श कांत, सदस्य अभिषेक रंजन, शुभम कुमार, राहुल सिंह, प्रसंन्नजीत सेन गुप्ता, उमर फारुख, ऋषव जायसवाल, प्रखर पाठक उपस्तिथ रहे। टूर्नामेंट में लाइन्स जज की भूमिका रितिक राज, शमीमा खातून, राज नंदिनी, प्रिय रंजन, माज़ आलम निभाई। जबकि चीफ रेफरी थे लखनऊ के अजय कुमार, अंपायर थे कटिहार के कृष्णा कुमार, पटना के सुशान्त रंजन, भगलपुर के रूपेश कुमार और राजू कुमार, मधुबनी के अर्जुन साह और गौतम कुमार।