बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में खेली जा रही 13वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मुकाबले में डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची को 35-23,35-25 से,केदारनाथ बालिका विद्यालय ने आर.के.भारती मध्य विद्यालय को 35-30,35-32 से पराजित किया। जबकि बालक वर्ग में महंत हनुमान शरण विद्यालय मैनपुरा ने सर जी.डी.पाटलिपुत्रा स्कूल को 35-27,35-30 से एवं मिलर हाई स्कूल ने राजकीय मध्य विद्यालय राजेन्द्र नगर को 35-27,35-25 से पराजित किया। बालिका वर्ग के मैच में डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ की ओर से अंकिता, भारती, सुरभि, निधी, वंदना ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची की ओर से मुस्कान,खुशबू,पायल ने,केदारनाथ बालिका विद्यालय की ओर से चांदनी,नतरा,ईशा,रौशनी, चन्दा ने,आर.के.भारती विद्यालय की ओर से दिव्या,खुशी,हर्षिता ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जबकि बालक वर्ग में महंत हनुमान शरण विद्यालय मैनपुरा की ओर से सुभम,गजेंद्र,करण,मोहित,विक्की ने,जीडी पाटलिपुत्रा स्कूल की ओर से सूरज,आयुष,सुधांशु ने,मिलर हाई स्कूल की ओर से सन्नी,आशीष,समीर,अभितोश ने एवं रा.म.वि.राजेन्द्र नगर की ओर से दीपक,अजय,गोविंद ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व आज दूसरे दिन के खेल की शुरूआत बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर एवं संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राज कुमार निराला,किलकारी के प्रशिक्षक बादल कुमार,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन, नेहा रानी उपस्थित थे।
आज खेले गए अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे –
बालक वर्ग – पंचशील उच्च विद्यालय ने मिलर हाई स्कूल को 35-35-13,35-20 से,किलकारी सीनियर ने जीडी पाटलिपुत्रा को 35-7,35-10 से,किलकारी जूनियर ने मिलर हाई स्कूल को 35-20,35-23 से,किलकारी सीनियर ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को 35-9,35-12 से,किलकारी जूनियर ने रा.म.वि.राजेंद्र नगर को 35-30,35-28 से पराजित किया।
बालिका वर्ग – आरके भारती विद्यालय ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरची को 35-7,35-8 से,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरचा ने बिहार विद्यापीठ को 35-33,35-30 से,किलकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरचा को 35-5,35-9 से,किलकारी ने बिहार विद्यापीठ को 35-10,35-9 से,केदारनाथ बालिका विद्यालय ने महंत हनुमान शरण विद्यालय को 35-18,35-20 से पराजित किया।