बर्मिंघम। भारक के स्टार स्विमर श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में जगह बना ली है। वह पहले सेमीफाइनल में 25.38 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रहे। इससे पहले भारत के युवा तैराक श्रीहरि नटराज ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में रविवार को पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल में जगह बनायी थी।
श्रीहरि 00:25.52 सेकंड के समय के साथ हीट-6 में दूसरे और कुल आठवें स्थान पर रहे थे। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अंतिम तैराक ने 00:25.86 सेकंड का समय लिया था। इससे पहले श्रीहरि 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में भी पहुंचे थे जहां वह सातवें स्थान पर रहे थे।
इस बीच, सजन प्रकाश पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में 01:58.99 सेकंड के समय के साथ हीट-3 में चौथे स्थान पर रहे। वह सभी तैराकों में नौंवे स्थान पर रहकर फाइनल की रेस से बाहर हो गये।