नईदिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर फीफा प्रतिबंध के खतरे के बीच उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वह पहले चुनाव कराने के मुद्दे से निपटेगी ताकि अंडर-17 महिला विश्व कप से पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई संस्था गठित हो जाये।
एआईएफएफ चुनाव में विलंब के चलते फीफा प्रतिबंध लग सकता है जिससे महिला अंडर-17 विश्व कप को भारत से बाहर ‘शिफ्ट’ किया जा सकता है जिसका आयोजन 11 से 30 अक्टूबर तक किया जायेगा।
न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि वह तीन अगस्त को चुनाव कराने की योजना पर सुनवाई करेगी। इससे पहले प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा तैयार किया हुआ एआईएफएफ के संविधान का अंतिम मसौदा उच्चतम न्यायालय को मंजूरी के लिये सौंप दिया गया था।
पीठ ने कहा, हम आपको सतर्क कर रहे हैं कि हम संविधान को पूरी तरह तैयार के लिये उतना समय नहीं दे पायेंगे। हम सुझावों पर काम करेंगे कि चुनाव कराने के लिये कुछ दिशानिर्देश जारी किये जा सकते हैं। एक संस्था गठित करो और अक्टूबर में टूर्नामेंट आयोजित करो।