0
पटना। स्पोट्र्स डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार (एसडीएबी) द्वारा जुलाई और अगस्त महीने में कराये जाने वाले खेल कार्यक्रमों की सूची एसडीएबी के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। इनमें कुछ कार्यक्रम एसडीएबी के अपने हैं और कुछ में राज्य संघों का सहयोग है। यों कहें राज्य संघ और एसडीएबी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य में खेल के विकास की गति को तेज करने के लिए ये सारे कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
यह हैं कार्यक्रम की सूची-