जहानाबाद। जहानाबाद के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही तीन दिवसीय सातवीं बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन पटना के खिलाड़ियों ने कुल 5 मेडल जीते। मैच के दूसरे दिन अंडर-15 की टीम इवेंट्स में पटना की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। टीम इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहतास ने पटना को 2-1 से पराजित किया। इस तरह से पटना की टीम को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
अंडर-12 सिंगल बालक वर्ग में पटना के मजय मोनल ने सिल्वर पदक हासिल किया। मंजय मोनल भागलपुर के अभिनव सिंघानिया के हाथों 4-2, 5-3 से पराजित हुए। अंडर-12 गर्ल्स डबल्स में पटना की अनुपमा सिन्हा और सोनी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
अंडर-12 गर्ल्स सिंगल की प्रतिस्पर्धा में आरूषि कुमारी को भी कांस्य पदक प्राप्त हुआ। आरूषि कुमारी को रोहतास की शगुन सिंह ने 4-2, 4-1 से पराजित किया।
वही अंडर-18 के बालक वर्ग की प्रतिस्पर्धा में रोचक फाइनल मुकाबले में पटना के रोशन कुमार को भोजपुर के नीतीश कुमार से हारना पड़ा। नीतीश कुमार ने रोशन कुमार को 5-3, 1-4, 4-2 से हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस तरह पटना को इस ग्रुप में सिल्वर पदक से ही संतोष करना पड़ा।
इसकी जानकारी देते बिहार सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के महासचिव धर्मवीर कुमार ने बताया कि दूसरे दिन का मुकाबला काफी रोचक और रोमांचक रहा है। सभी प्रतिस्पर्धा में पटना के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि ओपन मेन की प्रतिस्पर्धा में पटना के खिलाड़ी अपना पहला मैच जीत कर दूसरे चक्र में प्रवेश कर चुके हैं जो रविवार को खेला जाएगा।