बेगूसराय। पटना की सृजा कुमारी, कटिहार की सौम्या भारती और मुंगेर के असदुल्लाह ने यहां श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में संपन्न बिहार राज्य सबजूनियर अंडर-13&15 रैकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोहरा खिताब अपने नाम किया।
कटिहार की सौम्या भारती ने बालिका अंडर-13 एकल, बालिका अंडर-15 युगल का खिताब जीता। पटना की सृजा ने बालिका अंडर-15 एकल और युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
मुंगेर के मो असदुल्लाह ने बालक अंडर-13 के एकल और युगल का खिताब अपने नाम किया। पटना के सक्षम वत्स बालक अंडर-15 एकल और रणवीर सिंह ने बालक अंडर-15 युगल का खिताब जीता।
पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को बेगूसराय नगर निगम के नगर आयुक्त अब्दुल हमीद, बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव केएन जायसवाल, बेगूसराय जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन डॉ रंजन कुमार चौधरी, बिहार बैडमिंटन संघ के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सह कटिहार जिला संघ के सचिव संजीव ए सिंह, स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर रोहित कुमार, डॉ संजीव कुमार, मो शाहिद, नीरज कुमार, आनंद भारती, चीफ रेफरी अर्जुन साह व अन्य उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का फाइनल परिणाम
बालिका अंडर-13 एकल : कटिहार की सौम्या भारती ने मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी को 21-16,21-11 से हराया।
बालक अंडर-13 एकल : मुंगेर के असदुल्लाह ने समस्तीपुर के ईशांत राज को 21-18, 18-21,21-11 से मात दी।
बालक अंडर-13 युगल : मुंगेर के मो असदुल्लाह व समस्तीपुर के ईशांत राज की जोड़ी ने पटना के हर्षित राज व निहार कुमार की जोड़ी को 21-6,21-15 से मात दी।
बालक अंडर-15 एकल : पटना के सक्षम वत्स ने पटना के ही रणवीर सिंह को 21-16,21-13 से मात दी।
बालक अंडर-15 युगल : पटना के रणवीर सिंह और मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी ने पटना के अक्षर अर्थव व रोहतास के अमन कुमार की जोड़ी को 21-16,21-23,21-13 से हराया।
बालिका अंडर-15 एकल : पटना की सृजा ने कटिहार की सौम्या भारती को 21-6,21-11 से मात दी।
बालिका अंडर-15 युगल : कटिहार की सौम्या भारती व पटना की सृजा ने सुहानी कुमारी और जाह्नवी डुग्गर को 21-12,21-16 से मात दी।