पटना। रविवार को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कोर कमेटी सदस्यों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की आगामी 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ दो दिवसीय महिला एवं पुरुष ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन करेगा।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सदैव समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करते थे उन्हीं के विचारो को आदर्श मानते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ उनके जयंती पर ताइक्वांडो जैसे पुराने खेल का आयोजन करने का निर्णय लिया जा है।
आयोजन पाटलिपुत्रा खेल परिसर में किया जाएगा। चैंपियनशिप का उद्घाटन 05 जुलाई को सुबह 10 बजे होगा वहीं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह 06 जुलाई को संध्या 04 बजे से किया जाएगा ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, बीरेन्द्र कुमार, अंकुर वर्मा, महिला खेल संयोजिका मनीषा, प्रवक्ता वेणुगोपाल सिन्हा, क्षेत्रीय प्रभारी जयप्रकाश मेहता, आनंद मिश्रा, समृद्ध वर्मा, सुमीत झा, विकास कुमार सिंह, कुमार कर्मबीर, संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।




