रांची। स्थानीय रेलवे यूथ स्पोट्र्स एकेडमी में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेल गए मैचों में यंग स्टार बोकारो और विवेकानंद विद्या मंदिर ने जीत हासिल की।
यंग स्टार बोकारो ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को 89 रन जबकि विवेकानंद विद्या मंदिर ने यंग स्टार बोकारो को 96 रन से हराया। पहले मैच में साजिद जबकि दूसरे मैच में अमन मैन ऑफ द मैच रहे।
संक्षिप्त स्कोर
Young Star Bokaro Vs Oxford Public School
यंग स्टार बोकारो : 20 ओवर में सात विकेट पर 240 रन, साजिद 71 रन, प्रणव 49 रन, निखिल 3/43, मोहित 2/33
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन, मोहित 42 रन, कुमार उत्कर्ष 30 रन, राज कुमार 4/33, साजिद 2/19
Vivekanand School Vs Young Star Bokaro
विवेकानंद विद्या मंदिर : 20 ओवर में 6 विकेट पर 240 रन, अमन 84 रन, अभिषेक 42 रन, रोशन 3/44
यंग स्टार, बोकारो : 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन, प्रणव 54 रन, हर्ष व मोहित को 3-3 विकेट
Gaurav Singh Memorial Cricket Tournament में यंग स्टार बोकारो और विवेकानंद विद्या मंदिर जीते
1