पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में सिटीजन क्रिकेट क्लब और नवयुग क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। सिटीजन सीसी ने वीनू मांकड को 48 रन से जबकि नवयुग क्रिकेट क्लब ने वीएन एकादश को 54 रन से हराया।
खेमनीचक ग्राउंड में खेले गए मैच में सिटीजन सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 239 रन बनाए। जवाब में वीनू माकंड की टीम 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंकज भारती वीरु को प्रदान किया।
वहीं पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर वीएन एकादश ने नवयुग क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। नवयुग ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वीएन एकादश की पूरी टीम 26.4 ओवर में 169 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच शशि कुमार को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी-30 ओवर में 6 विकेट पर 239 रन, पंकज भारती वीरु 125 रन, साहिल सिंह 31 रन, अतिरिक्त 21 रन , अंकित 2/41, आदित्य 2/41
वीनू माकंड-30 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन, निशु पांडे 52 रन, रोहित 40 रन, स्पर्श कुमार 28 रन, अतिरिक्त 17 रन, प्रिंस 3/56, विक्रम सिंह 2/18
नवयुग क्रिकेट एकेडमी: 30 ओवर में 7 विकेट पर 223 रन , शशि कुमार 52 रन, रोशन कुमार 45 रन, अतिरिक्त 32, आयुष राज 2/34, निलय सिंह 2/26,
वीएन एकादश- 26.4 ओवर में ऑलआउट में 169 रन, पप्पू कुमार 54 रन, आकाश वर्मा 24 रन, अतिरिक्त 40 रन, राहुल हेजलहुड 4/33, शशि कुमार 3/43
कल का मैच
बोरिंग रोड बनाम कुमार क्लब, गर्दनीबाग ग्राउंड
वाईएसी सिटी बनाम एसजीजीएस कालेज, पटना हाई स्कूल ग्राउंड