इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 54 रन से पराजित किया।
पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (29 गेंद,सात छक्के,चार चौके, 66 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (70 रन) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
इस लक्ष्य के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 2, डू प्लेसिस ने 10, रजत पाटिदार ने 26, ग्लेन मैक्सवेल ने 35 रन बनाये।
पंजाब किंग्स के 209 रन की पारी में 148 रन बाउंड्री के सहारे बने। इसमें 14 छक्के और 16 चौके शामिल हैं।
बेयरस्टो और लिविंगस्टोन (42 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद आरसीबी के लिये वानिंदु हसारंगा ने बीच के ओवरों में और हर्षल पटेल ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी की।
हसारंगा ने चार ओवर में महज 15 रन देकर दो विकेट झटके। इससे विकेट लेने के मामले में वह इस आईपीएल सत्र में युजवेंद्र चहल की बराबरी पर पहुंच गये, दोनों के 23-23 विकेट हैं।
हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में दो विकेट से चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके।
जोश हेजलवुड आरसीबी के लिये सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 64 रन और मोहम्मद सिराज ने दो ओवर में 36 रन लुटा दिये।