टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन आईबीए विश्व चैंपियनशिप के 70 किलोग्राम वर्ग में अभियान से बाहर हो गई हैं। 70 किलोवजन वर्ग में खेल रही लवलीना बोरगोहन प्रीक्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं। एक तरफ लवलीना बोरगोहन से निराशा मिली वहीं दूसरी तरफ पूजा रानी ने 81 किलोग्राम वजन वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
लवलीना टोक्यो ओलंपिक के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल रही थीं लेकिन वह प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में फेयर चांस टीम (एफसीटी) की सिंडी एनगाम्बा से 1-4 से हार गयी। वहीं दो बार की एशियाई चैम्पियन पूजा ने शुरूआती मुकाबले में हंगरी की टिमिया नागी को 5-0 से पराजित किया।अब पूजा का सामना सोमवार को क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसिका बागले से होगा।