पटना। हिमांशु के चार विकेट और अमृत के 41 रन की बदौलत वाईसीसी Sports एकेडमी ने महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान शुरू किया। वाईसीसी Sports एकेडमी (YCC Sports Academy) ने यूनाइट क्रिकेट क्लब, रांची को 3 विकेट से पराजित किया।
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे इस टूर्नामेंट मंगलवार को खेले गए पहले मैच में टॉस यूनाइट क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। आर्यन ने 37, उमेर ने 18 और आफताब ने 14 रन बनाये।

जवाब में वाईसीसी क्रिकेट क्लब ने सात विकेट पर विजय लक्ष्य को पा लिया। अमृत ने 41, बंटी ने 25 और प्रियांशु ने 18 रन बनाये। यूनाइट क्रिकेट क्लब की ओर से स्वराज ने 1, बब्लू ने 1 और आफताब ने 1 विकेट चटकाये।
विजेता टीम के हिमांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांशु को बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच जीशान विन वासी ने प्रदान किया।




