मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी ने सुस्ता क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया। शनिवार को मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मैच में सुस्ता क्रिकेट क्लब की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुस्ता क्रिकेट क्लब की तरफ से मासूम रजा ने 43 रन, आदर्श ने 12 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम अंतत: 84 रनों पर सिमट गई।
गेंदबाजी में चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की तरफ से रोहित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। संभव ने 2 एवं है प्रकाश ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की टीम 14 ओवर में ही 2 विकेट खोकर जीत के लिए 88 रन बना लिए।
चैम्पियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी की तरफ से शाहबाज ने 31, तौफीक ने नाबाद 25 एवं गौतम ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में सुस्ता क्रिकेट क्लब की तरफ से नीरज ने 2 विकेट लिये। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चैंपियंस ब्लू क्रिकेट एकेडमी के रोहित को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सचिन कुमार एवं अंकित कुमार सिंह थे। वही स्कोरर मुरारी थे।