पटना। अनिकेत की हैट्रिक और इंद्रजीत के हरफनमौला खेल (तीन विकेट, नाबाद 116) की बदौलत कमला नेहरु क्रिकेट क्लब ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पटना कॉलेज को नौ विकेट से पराजित किया।
पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में एनआईओसी ग्राउंड, फतुहा पर खेले गए मैच में टॉस पटना कॉलेज ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पटना कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये। रवि ने 55, विवेक ने 37, गुलशन ने 45 रन बनाये। इंद्रजीत ने 28 रन देकर 3, अनिकेत ने 31 रन देकर 3 और रितेश रंजन ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में कमला नेहरू सीसी ने 1 विकेट पर 204 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। इंद्रजीत ने नाबाद 118 रन की पारी खेली। अंशुल कुमार ने 31 जबकि अंशुल अग्रवाल ने नाबाद 41 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच इंद्रजीत रहे।
संक्षिप्त स्कोर
पटना कॉलेज : 203 रन पर ऑल आउट रवि 55 रन, विवेक 37 रन, गुलशन 45 रन, इंद्रजीत 3/28, अनिकेत 3/31, रितेश रंजन 2/12
कमला नेहरू सीसी : 1 विकेट पर 204 रन, इंद्रजीत नाबाद 118 रन, अंशुल कुमार 31 रन, अंशुल अग्रवाल नाबाद 41 रन.
मैन ऑफ द मैच : इंद्रजीत






- शिवहर जिला क्रिकेट लीग : गुरु द्रोणा क्रिकेट क्लब की शानदार जीत

- कर्नल सीकेनायडू ट्रॉफी प्लेट ग्रुप: पहले दिन बिहार का दबदबा

- रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल: बिहार के बिपिन सौरभ का शानदार शतक

- वैशाली जिला क्रिकेट लीग: डीएनएस क्लब का शानदार प्रदर्शन

- बिहार के पूर्व रणजी कप्तान वीर प्रताप सिंह ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास

- बेगूसराय क्रिकेट क्लब और डंडारी क्रिकेट क्लब अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

- अररिया जिला क्रिकेट लीग में डीसीए येलो जीता

- भोजपुर सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू जीता
