दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में मिथिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारती क्लब, मुजफ्फरपुर ने मिथिला क्रिकेट एकेडमी ऑरेंज को 8 विकेट से हराकर पूर्ण अंक हासिल किये।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला क्रिकेट एकेडमी औरेंज की टीम 22 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मिथिला क्रिकेट एकेडमी औरेंज की तरफ से राजेश रंजन ने 13, विकास रंजन ने 14, सुभमन ने 17 एवं सोनू ने 10 रनों की उपयोगी पारी खेली।
गेंदबाजी में भारती क्लब की तरफ से रोशन शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके वहीं रितिक को 2, आदित्य को 2 एवं रविशंकर को 1 विकेट मिले।
जवाब में भारती क्लब के कप्तान प्रियेश की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 12 ओवर में जीत के लिए 102 रन 2 विकेट खोकर बना लिए।
प्रियेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में ही 4 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आदित्य गौरव 13 रन बनाकर नाबाद रहे। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियेश को दिया गया।






- महिला सीनियर नेशनल कबड्डी जीत के साथ कर्नाटक और हरियाणा ने किया शानदार आगाज

- मोईन अली की घरेलू क्रिकेट में वापसी

- राष्ट्रीय खेल महासंघ को केंद्र सरकार का सख्त निर्देश

- इंडो-नेपाल टी-20 मुकाबले में पूर्णिया जीता, शिशिर साकेत चमके

- बिहार सबजूनियर खो-खो में भोजपुर व मुंगेर चैंपियन

- बोकारो क्रिकेट : दुर्गा इलेवन को हराकर बीसीसीए जूनियर बना चैंपियन

- राष्ट्रीय स्कूली अंडर-17 हॉकी में झारखंड का वर्चस्व कायम

- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में नन्हे क्रिकेट एकेडमी रेड जीता
