पटना। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने तन्मय के 77 रनों की पारी, अनिमेष (3 विकेट) और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण की बदौलत वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी को 18 रन से हरा कर राजेश-शैलेंद्र-आलोक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के तन्मय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच संतोष कुमार के द्वारा दिया गया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार में वाईसीसी द्वारा प्रदत्त 251 रुपए नकद और ट्रॉफी दी गई है।
राजधानी मोइनुल हक स्टेडियम में आरएसए फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और तन्मय के 77 रनों की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाये।
तन्मय ने 12 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली।
जवाब में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 168 रन ही बना सकी। हालांकि पीयूष ने 52 रन की शानदार पारी खेली पर टीम को जीत नहीं दिला सके।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी के अनुसार बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन,तन्मय 77 रन (12 चौका), तेजस्वी 35 रन (छह चौका), अनमोल 33 रन (पांच चौका), अतिरिक्त 18 रन, पीयूष 1/38, सागर 1/49, रन आउट-3
वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन, पीयूष 52 रन (8 चौका), आर्यन 37 रन (तीन चौका), प्रिंस 12 रन (1 छक्का), अतिरिक्त 41 रन, अनिमेष 3/18,शिव शंकर 1/34, शिवम 1/30, आयुष 1/3, रन आउट-3
परिणाम : ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी 18 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : तन्मय






- सूर्यदेव शर्मा मेमोरियल सम्मान समारोह 2025: सम्मानित होने वालों की सूची जारी
- मधेपुरा में जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आगाज
- पटना फुटबॉल लीग : राज मिल्क एफसी व जीएसी की धमाकेदार जीत
- अधिकारी मदन मोहन प्रसाद : क्रिकेट को जीवन मानने वाले दिग्गज का अवसान
- Hero Asia Cup 2025 : ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची बक्सर, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी
- South Africa vs Australia 1st ODI 2025 केशव महाराज का करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2025: पाकिस्तान और ओमान की जगह बांग्लादेश और कजाखस्तान
- एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2025: रश्मिका सहगल को स्वर्ण