भागलपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के अंगिका जोन के आठवें मुकाबले में सोमवार को भागलपुर की टीम ने बांका को 65 रनों से हरा कर अपना विजय अभियान जारी रखा है।
इस प्रतियोगिता में अभी तक भागलपुर की टीम अपने तीनों मुकाबले जीत कर अंगिका जॉन के अंक तालिका में सबसे ऊपर है।
मैच का टॉस भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 50 ओवर के मुकाबले में भागलपुर की टीम 47.2 ओवर में 250 रनों विशाल स्कोर खड़ा की।
हेमन ट्रॉफी के अंगिका जॉन में भागलपुर टीम का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। सूर्यवंश और मो शहाबुद्दीन ने सातवें विकेट पर 174 रनों मैच विनिंग पार्टनरशिप की। बांका की ओर से गेंदबाजी में राघवेंद्र ने 5 विकेट लिया। 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांका की टीम 49.1 ओवर में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मैच शुरू होने से समाजसेवी कृष्ण कुमार पाण्डे उर्फ़ गुड्डू पाण्डे ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। अंपायर की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर मनोहर (खगड़िया) व अमित रंजन (मधुबनी) ने निभाई। मैच आॅब्जर्वर बीसीए पैनल के डाॅ इंद्रजीत कुमार थे। स्कोरर धर्मजय, ऑनलाइन स्कोरर ओम झा व पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के देवीशंकर थे। कॉमेंटेटर संजीव चौधरी थे। मंगलवार को सुबह 9 बजे से बांका और मुंगेर के बीच मैच खेला जाएगा।
मैच का लेखा जोखा
भागलपुर की बैटिंग : 47.2 ओवर में 250 रन पर ऑल आउट
विकास यादव ने 19 गेंद में 12 रन बनाये
बासुकीनाथ ने 18 गेंद में 11 रन की पारी खेली
सूर्यवंशम ने 98 गेंद में नौ चौका व 4 छक्का की मदद से 106 रन बनाये
अनुभव कुमार ने 12 रन की पारी खेली
शहाबुद्दीन ने 91 गेंद में 7 चौका व 1 छक्का के सहारे 80 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 14 रन बने
बांका की बॉलिंग
राघवेंद्र प्रताप ने 28 रन देकर पांच विकेट चटकाये
दीपक कुमार ने 53 रन देकर दो विकेट लिये
सौरभ झा ने 30 रन देकर 1 विकेट लिये
हिमांशु सिंह ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये
बांका की बैटिंग : 49.1 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट
पुनीत यादव ने 61गेंद में 8 चौका की मदद से 58 रन बनाये
अविनाश ने 11 रन की पारी खेली
हिमांशु सिंह ने 11 रन बनाये
सौरभ झा ने 69 गेंद में 44 रन बनाये
राज कुमार ने 61 गेंद में 4 चौका की मदद से 31 रन बनाये
भागलपुर की बॉलिंग
विष्णु कुमार ने 50 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अभिषेक कुमार ने 38 रन देकर 1 विकेट लिये
शहाबुद्दीन खान ने 14 रन देकर 3 विकेट लिये
सचिन कुमार ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाये
कुमार गौरव राज ने 1 रन देकर दो विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच : शहाबुद्दीन
बेस्ट बैटर : सूर्यवंश
बेस्ट बॉलर : राघवेंद्र प्रताप