रांची। झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन की आम सभा की बैठक रांची के कैपिटल हिल होटल में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विष्णु कुमार जलान ने किया।
इस बैठक में झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त कुल 13 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में रग्बी खेल के विकास एवं विस्तार पर चर्चा हुई साथ ही कई बिंदुओं पर आम सहमति से निम्न निर्णय लिया गया जो यह है
-25 से 27 अप्रैल तक रामगढ़ में खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा ।
-जुलाई के प्रथम सप्ताह में सीनियर स्टेट रग्बी चैम्पियनशिप का आयोजन रांची में किया जायेगा।
-झारखंड स्टेट क्लब रग्बी चैंपियनशिप का आयोजन खूंटी में किया जायेगा।
-रेफरी एवं कोच के लिए ट्रेनिंग सेमीनार पश्चिमी सिंहभूम में रखा गया जो मई के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
बैठक में संघ के अध्यक्ष विष्णु कुमार जलान, वरीय उपाध्यक्ष के के सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, महासचिव हेजाज़ असदक, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित विभिन्न जिले के प्रतिनिधि शामिल थे।