पटना। बच्चों की प्रतिभा तलाश कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहॅुचाने वाला बिहार की प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 36वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अन्तर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 2 अप्रैल को उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर दूधिया रोशनी में संत पाल इंटरनेशनल स्कूल व रेड कारपेट हाई स्कूल के बीच 3 बजे दिन से खेले जाएगा। इसकी जानकारी आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी।
श्री चुन्नू ने बताया कि बिहार में लगातार तीसरी बार स्कूली टूर्नामेंट का मैच दुधिया रोशनी में खेला जायेगा जो आईपीएल का नजारा पेश करेगा। फाइनल मैच में दोनों टीमों को प्रतियोगिता समिति द्वारा निःशुल्क रंगीन पोशाक दिए जाएंगे।। फाइनल मैच 25-25 ओवरों का गेंद से खेले जाएगा। मैदान में ढोल नगाडा की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर खेल एवं आविष्कार के श्रेत्र में बिहार की सम्मान बढ़ाने वाली होनहार युवा बेटियां क्रिकेट से तेजस्वी को इन्दू नारायण स्मृति अवार्ड, हॉकी से सपना सिंह को प्रभा देवी स्मृति अवार्ड एवं मेडी रोबट का आविष्कार के लिए आकांक्षा सिन्हा को सती शिरोमणि देवी स्मृति अवार्ड से नवाजा जाएगा।
प्रतियोगिता समिति के चेयरमैन रोहित जैन ने बताया कि बिहार के स्कूली बच्चों को सभी फार्मेट में अच्छा प्रर्दशन करने हेतु उन्हें टर्फ विकेट के साथ-साथ दुधिया रोशनी में मैच खेलने का अनुभव भी प्राप्त हो सके को ध्यान में रख, डे-नाईट मैच का आयोजन किया गया है।
फाइनल मैच के बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा।
मिलेंगे ये अवार्ड
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : श्याम नंदन प्रसाद स्मृति अवार्ड : ट्रॉफी व एलईडी टेलीविजन
बेस्ट बैटर : राज कुमार वर्मा स्मृति अवार्ड : क्रिकेट बल्ला
बेस्ट बॉलर : माधवा नंन्द सहाय स्मृति अवार्ड : ट्राली बैग
विजेता एंव उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को महेन्द्र ग्रीन होम्स अवार्ड के रूप में ट्रैक सूट
मैन ऑफ द फाइनल मैच : डा. अजय भगत स्मृति अवार्ड,
उदीयमान खिलाड़ी : जी एम सिन्हा अवार्ड,
अशोक अग्रवाल स्मृति अवार्ड : स्टेट पैनल अंपायर यतेन्द्र कुमार, राजेश कुमार पूटटू, आशीष सिन्हा
नरेश कुमार सिन्हा स्मृति अवार्ड : स्कोरर प्रियांशु
नरेश कुमार सिन्हा स्मृति अवार्ड : कमेंटेटर मृत्युंजय झा, संदीप कुमार
मदन मोहन स्मृति अवार्ड : ऑफिसियल रवींद्र मोहन व क्यूरेटर राजू सहनी
- कैमूर जिला Junior Cricket League : भारतीय दीव व विजन की विजय से शुरुआत
- कासा पिकोला School Cricket League : दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी
- VIJAY MERCHANT TROPHY में बिहार के सार्थक झा दोहरे शतक से चूके
- बिहार स्टेट Table Tennis चैंपियनशिप : पटना ए व सचिवालय क्लब को टीम खिताब
- रेखा राय मेमोरियल Patna Junior Football League में राम लखन यादव एफसी की शानदार जीत
- Vijay Hazare Trophy में मंगल महरौर का शतक बेकार, बिहार की लगातार दूसरी हार
- Begusarai Cricket League : बेगूसराय नगर और श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
- भोजपुर जिला Junior Division Cricket League में राइजिंग स्टार क्लब 6 विकेट से विजयी