विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं चूंकि उनके प्रतिद्वंद्वी चीन के लु गुआंग जू ने उन्हें वॉकओवर दिया।
अलमोड़ा के 20 वर्ष के सेन ने जनवरी में पहला सुपर 500 इंडिया ओपन खिताब जीता था। इसके बाद वह पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में उपविजेता रहे। अब उनका सामना मलेशिया के छठी वरीयता प्राप्त ली जि जिया और जापान के दूसरी वरीयता प्राप्त केंतो मोमोता के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गाइडोन और केविन संजया सुकामुजो से 22-24, 17-21 से हार गए। सेन बृहस्पतिवार को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।