हाजीपुर। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे रूबन कप वैशाली जिला बी डिवीजन लीग में सोमवार को भास्कर फाउंडेशन और प्रियदर्शी फाउंडेशन के बीच मैच खेला गया। भास्कर फाउंडेशन के कैप्टन टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रियदर्शी फाउंडेशन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज प्रिंस प्रकाश ने 17 रन, इशांत ने 5 रन और संजय ने 9 रन बनाये।
उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज गौतम ने 45 रन और दिव्यांशु ने 29 रन बनाये और टीम का स्कोर निर्धारित 30 ओवर में 187 रन बनाये। भास्कर फाउंडेशन की तरफ से रोहित ने 3 विकेट, अमन ने 3 विकेट, दीपक ने 2 विकेट, आदर्श ने 1 विकेट, सनोज ने 1 विकेट, अंकित ने 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भास्कर फाउंडेशन की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 14 रन, दिव्यांशु ने 18 रन और कैप्टन अमन ने 6 रन बनाये। मध्यक्रम के बल्लेबाज आदर्श ने 30 रन, अमन ने 47 रन और प्रशांत ने नाबाद 51 रन बनाये और टीम का स्कोर 26वें में छह विकेट 191 रन बना कर जीत दर्ज कर ली।
प्रियदर्शी फाउंडेशन की तरफ से उत्सव ने 2, चंदन ने 2, रोहित ने 1 विकेट लिए। भास्कर फाउंडेशन के अमन प्रताप को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस जीत के साथ ही भास्कर फाउंडेशन रूबन कप वैशाली जिला बी डिवीजन लीग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।





