पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2021-22 के आलोक में जिला प्रशासन, पटना द्वारा स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में चल रहे जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के वॉलीबॉल स्पर्धा में बालिका अंडर-19 का खिताब बापू स्मारक महिला उच्च विद्यालय ने जीता। इस कैटेगरी में उपविजेता रा.क.उ.मा.वि, शास्त्रीनगर की टीम रही।
बालिका वर्ग अंडर-19 के फाइनल में बापू स्मारक हाई स्कूल ने रा0क0उ0मा0वि0 शास्त्रीनगर को 25-15,25-13 अंको से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
बालिका वर्ग अंडर 17 के फाइनल में आर0एस0एम0 हाई स्कूल ने रा0क0उ0मा0वि0 शास्त्रीनगर को 25-09,25-12 अंको से हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं बापू स्मारक हाई स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक अंडर-17 के क्वार्टरफाइनल में गाँधी हाई स्कूल डूमरा ने शोसित समाधान केन्द्र को 25-17, 25-17, शिवम कॉन्वेंट ने सर जी0डी0 पाटलिपुत्रा को 25-18, 25-07 अकों, हाई स्कूल शेरपुर ने ज्ञान निकेतन को 25-15, 25-23 अकों, रा0उ0वि0 रैली ने बी0डी0 पब्लिक को 25-12, 25-14 अकों से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इसके पहले लीग मैचों में पूल ए में शोसित समाधान केन्द्र ने एस0डी0डी0 स्कूल को 27-7, 25-8 अंको से, दूसरा मैच- शिवम काॅन्वेन्ट ने हाई स्कूल नरगदा को 25-13,25-13 अंको से, तीसरा मैच- गाँधी हाई स्कूल डूमरा ने डी0ए0वी0 ट्रान्सपोर्टनगर को 25-14,25-11 अंको से हराया।
पूल बी0 में बी0डी0 पब्लिक स्कूल ने इशान इन्टर नेशनल स्कूल को 25-11,25-09 अंको से, दूसरा मैच-हाई स्कूल शेरपुर ने दिल्ली माॅडल स्कूल को 25-11,25-12 अंको से हराया।
खिलाड़ियों से डॉ सुनील कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, बिहार वालीबॉल संघ ने परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता आरम्भ किया। इनके साथ में अभिषेक कुमार केश्व (राष्ट्रीय निर्णायक), मुरारी प्रसाद (राष्ट्रीय निर्णायक), जितेन्द्र कुमार सिंह (राष्ट्रीय निर्णायक), राजीव रंजन (राष्ट्रीय निर्णायक), राजू कुमार (राष्ट्रीय निर्णायक) आदि उपस्थित रहे।