पटना सिटी। अपने समय के बेहतरीन विकेटकीपर और बैट्समैन स्व अमितेश नाग और जूनियर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं सचिवालय में कार्यरत स्व0 एहसान अहमद की याद में एक स्कूली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता पटना सिटी स्थित मनोज कामलिया स्टेडियम में 3 जनवरी से आयोजित की जायेगी।
इस बात की जानकारी कन्हाई यादव की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में जगुआर फाउंडेशन के डायरेक्टर रंजीत प्रभाकर ने दी।
टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन ललित शुक्ला ने आगे बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन्हें दो पूल में बांटा जायेगा। दोनों टीमें आपस में तीन लीग मैच खेलेंगी और पूल की सर्वोच्च टीमें ट्रॉफी के लिए फाइनल खेलेंगी। सभी मैच टर्फ पर खेले जायंगे और 35 ओवर्स के होंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी मिलेगा।
फॉर्म गुरहट्टा स्थित प्रतिष्ठान गोविंदा एवं मनोज कमलिया स्टेडियम स्थित जगुआर क्रिकेट अकादमी से प्राप्त की जा सकता है। प्रतिस्पर्धित टीमों का चयन पहले रजिस्ट्रेशन कराने के आधार पर होगा। टूर्नामेंट सम्बंधित विशेष जानकारी हेतु निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है : 9308481930, 8651587390,7979838426