वड़ोदरा। दीपक हुड्डा की नाबाद 75 रन की आक्रामक पारी से राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मैच में गुरुवार को यहां झारखंड को छह विकेट से हराया।
झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाये। राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया।
झारखंड की तरफ से कप्तान सौरभ तिवारी (नाबाद 43) और कुमार देवब्रत (51) ने 78 रन की साझेदारी की। राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अशोक मेनारिया और महिपाल लोमरोर के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन हुड्डा ने शुभम शर्मा (18 गेंदों पर नाबाद 33) के साथ मिलकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
एक अन्य मैच में हरियाणा ने हिमांशु राणा के नाबाद 87 रन और चैतन्य बिश्नोई के 34 रन के योगदान से हिमाचल प्रदेश को आठ विकेट से हराया। हिमाचल ने नौ विकेट पर 146 रन बनाये थे। हरियाणा ने दो विकेट पर 149 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
मुश्ताक अली ट्राफी : तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 12 रन से हराया
लखनऊ। मौजूदा चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए मैच में गुरुवार को यहां महाराष्ट्र को 12 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के 30 गेंदों पर 51 रन के बावजूद महाराष्ट्र की टीम तमिलनाडु के चार विकेट पर 167 रन के जवाब में छह विकेट पर 155 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र की तरफ से गायकवाड़ के अलावा नौशाद शेख ने 33 रन का योगदान दिया।
इससे पहले तमिलनाडु ने विजय शंकर (42), बी साई सुदर्शन (35) और एन जगदीशन (30) के उपयोगी योगदान से चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।
ग्रुप ए के अन्य मैचों में पंजाब ने अभिषेक शर्मा के आलराउंड खेल से पांडिचेरी को आठ विकेट से हराया। अभिषेक और सिद्धार्थ कौल के तीन तीन विकेट की मदद से पंजाब ने पुडुच्चेरी को 106 रन पर आउट कर दिया। अभिषेक ने बाद में नाबाद 54 रन बनाये जिससे पंजाब ने 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया।
एक अन्य मैच में ओडिशा से गोवा को चार विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये। गोवा की टीम आठ विकेट पर 104 रन ही बना पायी। ओडिशा ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 107 रन बनाकर जीत दर्ज की।
रहाणे का अर्धशतक काम न आया, कर्नाटक ने मुंबई को हराया
गुवाहाटी। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की 54 गेंदों पर 75 रन की पारी के बावजूद कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में गुरुवार को यहां मुंबई को नौ रन से हराया।
कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर मनीष पांडे (84) और करुण नायर (72) की 149 रन की साझेदारी की मदद से चार विकेट पर 166 रन बनाये। इसके जवाब में मुंबई की टीम कप्तान रहाणे की अर्धशतकीय पारी के बावजूद छह विकेट पर 157 रन ही बना पायी। कर्नाटक के लिये केसी करियप्पा ने तीन जबकि कृष्णप्पा गौतम ने दो विकेट लिये।
बंगाल ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को सात विकेट से हराया। छत्तीसगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिल हेरवाडकर के 73 रन के बावजूद सात विकेट पर 118 रन ही बना पायी। बंगाल ने सुदीप चटर्जी के नाबाद 51 रन की मदद से 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
ग्रुप बी के ही एक अन्य मैच में सेना ने बड़ौदा को दो विकेट से पराजित किया। बड़ौदा ने नौ विकेट पर 124 रन बनाये जिसमें भानू पानिया (55) का अर्धशतक शामिल है। सेना के लिये नितिन यादव ने तीन विकेट हासिल किये।
सेना ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। उसकी तरफ से दिवेश पठानिया ने नाबाद 41 रन बनाये। बड़ौदा के लिये निनाद राथवा ने तीन और कृणाल पंड्या ने दो विकेट लिये।
गुजरात ने केरल और मध्य प्रदेश ने असम को हराया
नईदिल्ली। गुजरात ने कप्तान प्रियांक पांचाल और सौरभ चौहान के अर्धशतकों की मदद से केरल को नौ विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टूर्नामेंट के ग्रुप डी में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।
गुजरात ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और केरल को पांच विकेट पर 123 रन ही बनाने दिये। उसने पांचाल के 66 और चौहान के नाबाद 50 रन की पारियों की बदौलत 15.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की।
इससे पहले केरल की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये। उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाये।
मध्य प्रदेश ने असम को छह विकेट से हराया। असम की टीम अवेश खान (18 रन देकर तीन) की अगुवाई में मध्य प्रदेश के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी। मध्य प्रदेश ने 14 ओवर में चार विकेट पर 105 रन बनाकर जीत दर्ज की। वेंकटेश अय्यर ने 37 रन बनाये।