पेरिस। भारत के लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां सिंगापुर के लोह कीन यू पर आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश किया। सेन ने दूसरे दौर के मैच को 40 मिनट में 21-17 21-13 से अपने नाम किया।
भारत की मिश्रित युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के लिए हालांकि दिन अच्छा नहीं रहा। भारतीय जोड़ी को अंतिम 16 मुकाबले में इंडोनेशिया के प्रवीण जोर्डन एवं मेलाती देईवा ओक्टाविंति की जोड़ी से 21-15, 17-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी।
एक अन्य एकल मैच में समीर वर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गये। इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तवितो के खिलाफ जब उन्होंने मैच छोड़ने का फैसला किया तब स्कोर 16-21, 21-12 था।