धनबाद। 23 एवं 24 अक्टूबर को राजकमल सरस्वती विधा मंदिर में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर एवं कैडेट दोनो वर्गों में धनबाद चैम्पियन बनी।
इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में 70 अंकों के साथ धनबाद जिला चैम्पियन बना। बोकारो 63 अंकों के साथ उप विजेता बना। दूसरी ओर कैडेट वर्ग में भी धनबाद भारी अंतर से विजेता बना। इसमें 90 अंक धनबाद को और 43 अंक कोडरमा को प्राप्त हुआ।
समापन समारोह में धनबाद के वरिष्ठ आरक्षी अधिक्षक संजीव कुमार, मुख्य अतिथि थे साथ ही धनबाद के पूर्व महापौर चन्द्र शेखर अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडे, झारखंड जूडो संघ के महासचिव परिक्षीत तिवारी विशिष्ट अतिथि थे। सभी अतिथियों ने 36 वर्गों में विजेता खिलाड़ियों एवं जिला टीम को पुरस्कृत किया। धनबाद जिला के विजेता बनने पर खिलाड़ियों को विशेष बधाई भी दी।