पटना। बिहार में पहली बार फुटबॉल का महाकुंभ होने जा रहा है जिसका नाम Bihar soccer League है। इस लीग से बिहार में फुटबॉल खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा जिससे वो आपने खेल को और अच्छा करेंगे और नये खिलाड़ी तैयार होंगे।
ये लीग 45 दिनों तक चलेगा जिसमें सारी टीम एक दूसरे के साथ खेलेगी और प्वायंट के आधार पर निर्णय होगा। जो क्लब इसमें खेलेगी उन्हें लाइसेन्स कोच रखना अनिवार्य होगा। सभी क्लब अपनी टीम में 30 खिलाड़ी रख सकते है जिसमें प्लेइंग इलेवन में विदेशी मूल के 3, बिहार के बाहर के 5, बिहार के 3 खिलाड़ी रख सकते है। यह ज़रूरी नहीं की टीम को विदेशी खिलाड़ी रखना अनिवार्य है। सभी टीम को 30 खिलाड़ी का रजिस्टर्ड करवाना होगा और राज्य ट्रांसफर लेकर बिहार फुटबॉल एसोसिएशन को देना होगा। हर टीम को 3 विदेशी खिलाड़ी को भी रखने की अनुमति है लेकिन उनका ट्रांसफर FIFA से लेना होगा। ये लीग दो स्थान पर होगा। जो टीम भाग लेना चाहती हैं उन्हें खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
इस लीग में ज्यादा से ज्यादा 16 टीम भाग ले सकती है जिन्हें 2 ग्रूप में बांटा जाएगा। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन का कहना है कि यह पहला एडिशन होगा कॉरपोरेट लीग का और इस साल के बाद इसमें कुछ और चीजें जोड़ी जाएंगी जिससे लीग और ज्यादा प्रोफेशन हो।
इम्तियाज हुसैन का कहना है कि जितने भी खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे उन्हें CRS करवाना होगा और NOC देनी होगा। इस लीग का आयोजन बिहार फुटबॉल संघ शीर्ष स्पोर्ट्स बिहार फ़ुट्बॉल के साथ मिल कर करेगा।
ये ज़रूरी चीजें –
1 Teams – 16
2. Matches – 60
3. Groups – 2
4. League की अवधि – 45 दिन
5. लीग की शुरुआत – 14 November 2021
6. फ़ाइनल – 26 December
7. रजिस्ट्रेशन फ़ीस – १००००
8. लास्ट डेट – 25 October
9. कैश Prize – 100000/-
Contact –
Email I’d- biharsoccerleague@gmail.com
Ph no- +91 6307-723538