टोक्यो। भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। महिला एकल में कांस्य पदक के लिए मुकाबले में पीवी सिंधू ने चीन की ही बिंगजिओ को 21-13, 21-15 से पराजित किया।
टोक्यो 2020 की महिला एकल बैडमिंटन के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय शटलर PV Sindhu ने चीन की He BingJiao के खिलाफ पहला गेम आसानी के साथ 21-13 से जीत लिया।
इसके साथ ही Sindhu दो ओलंपिक पदक जीतने वालीं भारत की पहली शटलर बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने रियो 2016 में रजत पदक जीता था.
इस पूरे गेम में 6वीं वरीय Sindhu ने Jiao के ऊपर दबाव बनाए रखा। नेट शॉट से लेकर क्रास कोर्ट और स्मैश तक हर तरह से Sidnhu अपनी विपक्षी पर भारी पड़ीं।
टोक्यो 2020 की महिला एकल बैडमिंटन के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय शटलर PV Sindhu ने चीन की He BingJiao के खिलाफ पहला गेम आसानी के साथ 21-13 से जीत लिया।
इस पूरे गेम में 6वीं वरीय Sindhu ने Jiao के ऊपर दबाव बनाए रखा। नेट शॉट से लेकर क्रास कोर्ट और स्मैश तक हर तरह से Sidnhu अपनी विपक्षी पर भारी पड़ीं।
भारतीय शटलर Pv Sindhu कांस्य पदक के लिए खेले जा रहे मुकाबले के पहले गेम के पहले हाफ में चीन की He Bingjiao के खिलाफ भारी दिखाई दी हैं। पहला सेट पीवी सिंधू 21-13 से जीत लिया
पहले गेम में 4-1 से आगे होने के बाद Sindhu एक बार 6-5 से पिछड़ीं, लेकिन उसके बाद उन्होंने Jiao को क्रास शॉट्स और स्मैश के जरिये छकाते हुए पहला हाफ 11-8 से अपने नाम कर लिया।
लाइन जजमेंट में सेमीफाइनल जैसी ही गलती कर रही हैं PV Sindhu
टोक्यो 2020 की महिला एकल बैडमिंटन में भारतीय शटलर PV Sindhu कांस्य पदक मुकाबले में चीन की लेफ्ट हैंडर शटलर He Bing Jiao के खिलाफ भी सेमीफाइनल जैसी ही गलतियां कर रही हैं।
सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की Tai के खिलाफ Sindhu ने कई बार शटल लाइन से बाहर जाती मानकर छोड़ी थी, लेकिन हर बार शटल अंदर ही निकली थी।
यही गलती वे पहले ही गेम में Jiao के खिलाफ भी तीन बार दोहरा चुकी हैं।
कांस्य पदक के लिए PV Sindhu और Bingjiao का मुकाबला शुरू
टोक्यो 2020 की महिला एकल बैडमिंटन में कांस्य पदक के लिए भारतीय शटलर PV Sindhu और चीन की लेफ्ट हैंडर शटलर He Bing Jiao के बीच मुकाबला शुरू हो गया है। पहले गेम में Sindhu ने 2-0 से बढ़त बना रखी है।
आपको बता दें कि ओलंपिक में 6वीं वरीय Sindhu और 8वीं वरीय Jiao के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले हुए हैं, जिनमें चीनी शटलर 9-6 से आगे हैं। लेकिन 2019 में दोनों के बीच आखिरी मुकाबले में Sindhu ने Jiao को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल जीता था।
साभार : olympics.comृ
- राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते स्वर्ण पदक
- National Grappling Wrestling में बिहार को तीन स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक
- बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है : मनसुख मांडविया
- COOCH BEHAR TROPHY Bihar vs Jharkhand मैच में बॉलरों की चलती
- WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY में हैदराबाद से 9 विकेट से हारा बिहार