Home Slider Tokyo Olympic में शनिवार को भारत का कार्यक्रम

Tokyo Olympic में शनिवार को भारत का कार्यक्रम

by Khel Dhaba
0 comment

टोक्यो। टोक्यो में ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन (24 जुलाई) शनिवार को भारतीय (खिलाड़ियों और टीम) कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। कार्यक्रम भारतीय समयानुसार है-

तीरंदाजी :
सुबह 6:00 बजे – मिश्रित टीम अंतिम आठ मुकाबले में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव बनाम चिया-एन लिन और चिह-चुन तांग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:55 बजे – कांस्य पदक मैच
दोपहर 13:15 बजे – स्वर्ण पदक मैच

बैडमिंटन:
सुबह 8:50 बजे – पुरुष युगल ग्रुप ए मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी / चिराग शेट्टी बनाम यांग ली / ची-लिन वांग (चीनी ताइपे)
सुबह 9:30 बजे – पुरुष एकल ग्रुप डी मैच में बी साई प्रणीत बनाम मिशा जिल्बरमैन (इजराइल)

मुक्केबाजी :
69 किग्रा के अंतिम 32 मुकाबले में विकास कृष्ण बनाम सेवोनरेट्स क्विंकी मेनसाह ओकाजावा (जापान)

हॉकी:
सुबह 6:30 बजे – पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम न्यूजीलैंड
सुबह 5:15 बजे- महिला पूल ए मैच में भारत बनाम नीदरलैंड

जूडो
सुबह 7:30 बजे से शुरू
दिन का 10वां मुकाबला: महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के अंतिम 32 मुकाबले में सुशीला देवी लिकमबम बनाम इवा सेरनोविस्की (हंगरी)

रोइंग:
सुबह: 7:30 बजे- पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स के दूसरी हीट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह

निशानेबाजी:

सुबह 05:00 बजे : महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवन
सुबह 07:15 बजे: महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल फाइनल
सुबह 09:30 बजे: पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी।
दोपहर 12 बजे : पुरुषों का 10 मीटर एयर राइफल फाइनल

टेबुल टेनिस:
सुबह 8:30 बजे: मिश्रित युगल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा बनाम यूं जू लिन और चिंग चेंग (चीनी ताइपे)
दोपहर 12:15 बजे : महिला एकल के पहले दौर में मनिका बत्रा बनाम टिन-टिन हो (ग्रेट ब्रिटेन)
दोपहर 01:00 बजे : महिला एकल के पहले दौर में सुतीर्था मुखर्जी बनाम लिंडा बर्गस्ट्रोम (स्वीडन)

टेनिस:
सुबह 7:30 बजे से शुरू
दिन का दूसरा मुकाबला: पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में सुमित नागल बनाम डेनिस इस्तोमिन (उज्बेकिस्तान)

भारोत्तोलन:
सुबह: 10:20 बजे: महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई चानू

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights