25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

बाबर आजम ‘ए’ श्रेणी में शामिल, केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाया पीसीबी ने

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मोहम्मद हफीज और हारिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अगले सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है जबकि कप्तान बाबर आजम को ए श्रेणी में जगह दी गयी है।

पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। उसने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों का वेतन 25 प्रतिशत बढ़ाने का भी फैसला किया है।

आजम के अलावा हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को सर्वाधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ियों की श्रेणी ‘ए’ में रखा गया है। बोर्ड ने हालांकि खुलासा नहीं किया है कि खिलाड़ियों को कुल कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा।

शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका में अभ्यास शुरू किया

जिन खिलाड़ियों को इस केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली है उनमें हफीज, सोहेल, असद शाफिक, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शान मसूद प्रमुख हैं। हफीज को इस साल के शुरू में वर्ष के बीच में अनुबंध सौंपा गया था।

वहाब रियाज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को पिछले साल की तरह इस बार भी अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं मिली है। पीसीबी ने युवा बल्लेबाज हैदर अली और तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी उदीयमान वर्ग की अनुबंध सूची से हटा दिया है।

पीसीबी ने सभी चार श्रेणियों के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की। सभी प्रारूपों की मैच फीस भी समान कर दी गयी है। पहले प्रत्येक प्रारूप में खिलाड़ी की श्रेणी के अनुसार मैच फीस भिन्न होती थी।

women Cricket : भारत पर सूपड़ा साफ होने का खतरा, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे कल

बोर्ड ने कहा, ‘‘लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। बी, सी और उदीयमान श्रेणी के लिये टेस्ट, वनडे और टी20 प्रारूप में मैच फीस बढ़ा दी गयी है ताकि सभी खिलाड़ियों को समान मैच फीस मिले।’’

यह अनुबंध 12 महीने के लिये है जो एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक चलेगा।

पाकिस्तान के वर्ष 2021-22 के लिये केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है।

श्रेणी ए – बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी
श्रेणी बी – अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, फवाद आलम, शादाब खान और यासिर शाह
श्रेणी सी – आबिद अली, इमाम-उल-हक, हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नौमान अली और सरफराज अहमद
उदीयमान श्रेणी – इमरान बट, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights