अगले महीने की 18 से 22 जून तक इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनिशप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी में उतरेगी। नई जर्सी की तसवीर अपने ट्विटर हैंडल भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शेयर किया है।
इस तस्वीर के साथ रवींद्र जडेजा ने मजेदार कैप्शन दिया- 90 के दशक को याद करते हैं। मुझे तो ये जर्सी काफी पसंद आ रही है।
फिलहाल इस मैच के लिए चुने गए खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटीन है और वहीं तैयारी कर रहे हैं। जडेजा भी टीम के सदस्य हैं।
⏪Rewind to 90’s 👕 #lovingit #india pic.twitter.com/bxqB6ptfhD
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 29, 2021
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसका पहला मैच नॉटिंघम (4-8 अगस्त), दूसरा लॉर्ड्स (12-16 अगस्त), लीड्स(25-29 अगस्त), ओवल(2-6 सितंबर) और पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर में 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा.
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत।