नई दिल्ली। आईपीएल में रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर्स की ओर से खेलने वाले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस लीग के सस्पेंड होने से पहले ही छोड़ना चाहते थे। इस मामले को लेकर स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बड़ा बयान दिया है।
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा कि अगर आईपीएल को रोका नहीं गया होता तो वो इससे अपना नाम वापस ले लेते। आईपीएल के दौरान ही चहल का परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था। उनके पिता की तबीयत काफी खराब थी। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
चहल को माता पिता की काफी चिंता होती थी, जिसके चलते वे अपने खेल पर फोकस नहीं कर पा रहे थे। चहल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘जब मुझे पता चा कि माता-पिता की तबीयत काफी खराब है तो मैंने आईपीएल से ब्रेक लेने का सोचा था।
मेरे लिए खेल पर ध्यान देना काफी मुश्किल हो रहा था। वो घर पर अकेले थे। 3 मई को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और कुछ दिनों बाद आईपीएल सस्पेंड हो गया।