विश्व कप फुटबॉल 2022 के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर्स मुकाबले में इटली व इंग्लैंड ने जीत हासिल की। इटली ने विश्व कप क्वालीफायर्स मैच में बुल्गारिया को 2-0 से हराया। इंग्लैंड ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में अल्बानिया को दी शिकस्त।
इटली ने इसके साथ ही अपना लगातार 24वां मैच जीता और अपने विजय रथ को बरकरार रखा है। इटली की विश्व कप क्वालीफायर्स में यह दूसरी जीत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इटली ने पहले मैच में नॉर्थन आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी। हालांकि कोच रोबटरे मानचिनी ने टीम की लाइन अप में कुछ बदलाव किए।
इटली की ओर से आंद्रिया बेलोती ने पहला हाफ खत्म होने से कुछ मिनट पहले 43वें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल की। पहले हाफ में बढ़त हासिल करने के बाद इटली की ओर से दूसरा गोल मैनुअल लोकाटेली ने 82वें मिनट में किया।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी केन ने पहले हाफ के 38वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। पहले हाफ के खत्म होने तक इंग्लैंड ने इस बढ़त को कायम रखा और अल्बानिया को गोल करने से रोके रखा।
दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और मिडफील्डर मैसन मोउंट ने 63वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड की बढ़त को 2-0 कर दिया।