पटना। ओड़िशा में आयोजित 12वीं ईस्ट जॉन साफ्टबॉल चैंपियनशिप में दूसरे स्थान रहने वाली बिहार टीम के खिलाड़ियों को एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। गोविंद मित्रा रोड स्थित शिवशंकर उर्फ भोला जी के कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य रूप से समाजसेवी शिवशंकर उर्फ भोला जी, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सचिव मधु शर्मा, पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, बिहार साफ्टबॉल के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ओमप्रकाश, कार्तिक मेहता, उमाशंकर, राज कुमार सिंह शामिल हुए और इन सबों ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ईस्ट जोन सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में दूसरा स्थान पाने वाली बिहार टीम के खिलाड़ी सम्मानित
0