मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में रिशु सिंह की बदौलत बीएसटीसी ने फ्रेंड इलेवन को हराया।
फ्रेंड इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग लेने का फैसला लिया गलत साबित हुआ। बीएसटीसी ने बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 185 रनों का लक्ष्य रखा बनाए। रितु ने 78 रन, प्रणब ने 36 और आकाश ने 23 रनों का योगदान दिया।
फ्रेंड इलेवन की तरफ से रणधीर ने तीन, आकाश ने दो विनायक ने एक विकेट हासिल किये। फ्रेंड इलेवन की तरह अभिषेक ने 36, नवाज ने 24 रन, उत्सव ने 26 और ऋषभ 17 रनों का योगदान दिया।
बीएसटीसी की तरफ से रिशु ने 6, अमन, प्रवीण, पराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच रिशु सिंह रहे।