धनबाद। बीसीसीएल ने एक फ्रेंडली T20 क्रिकेट मैच में डीजीएमएस को 87 रनों से हराया। रविवार को जेल गड़ा स्टेडियम मैं खेले गए एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच मैं बीसीसीएल ने डीएमएस को 87 रनों से बुरी तरह हराया।
टॉस डीजी एम एसने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसीएल की टीम ने निर्धारित 20 ओवन में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए। बीसीसीएल की और से बल्लेबाजी करते हुए धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 41, विक्रम कुमार पासवान ने 39, गौतम कुमार ने 34, धर्मेंद्र सिंह ने 13 रन बनाए।
डीजीएमएस की तरफ से खुर्शीद आलम ने दो और दीपंकर भट्टाचार्य जी ने दो विकेट प्राप्त किए। क्रांति कुमार और तौसीफ हसन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
जवाबी पारी खेलते हुए डीजीएमएस की टीम 17.4 ओवर में 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीजीएमएस की तरफ से बैटिंग करते हुए क्रांति कुमार ने 14, राजेश कुमार पासवान ने 8, तौसीफ हसन ने 8 रन बनाए।
बीसीएसएल की ओर से अनुज कुमार यादव ने 3 विकेट, धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 2 विकेट, गुलशन कुमार ने 2 विकेट और मुकेश और राजकुमार को एक का क्रिकेट प्राप्त हुआ।
मैच से पहले मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल पी वी के आर मल्लिका अर्जुन राव और डीजीएमएस के डिप्टी डीजीएमएस एमके मालवीय ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। साथ में बीसीसीएल के महाप्रबंधक खान सुरक्षा ए के सिंह, लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके मिश्रा, बस्टाकोला के महाप्रबंधक सुमन चटर्जी, लोदना के प्रोजेक्ट अफसर के के सिंह, लोदना के चीफ मैनेजर पर्सनल डी के भगत, लोदना के डिप्टी मैनेजर पर्सनल एक कुंडू, लोदना के गेम सुपरवाइजर बीएच खान और करीम अंसारी आदि मौजूद थे।