अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए चल रही अररिया जिला क्रिकेट लीग में मन्नोवर के 57 रनों की बदौलत एंबीशन क्रिकेट क्लब ने यूनाइटेड क्लब को 3 विकेट से हराया।
नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस यूनाइटेड क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यूनाइटेड ने पहले खेलते हुए 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। पृथ्वी ने 51 रन, कमलेश ने 49 रन बनाए। एंबिशन की ओर से निसार ओर फिरोज ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलने उतरी एंबिशन के बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत की और 17 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिये। मन्नोवर ने शानदार 57 रन बनाए। निसार ने 34, इमरान ने 31 रन बनाए।
मैच के निर्णायक उज्ज्वल व विक्की थे स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। आज के मैच की मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी दारा सिंह थे।
इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ शरण, बाशु दा, दिलीप कुमार झा, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, तनवीर आलम, चांद आजमी, अनामी शंकर, अशोक मिश्रा, आनंद मोहन, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
कल का मैच सुपरनोवा थंडर और डायमंड क्रिकेट क्लब कुर्साकांटा के बीच होगा।