मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग में यंग मेंस क्रिकेट क्लब ने आर्यन सुपर किंग को पांच विकेट से हराया।
आर्यन सुपर किंग ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों मे 195 रन बनाये। आयुष ने 45, शुभम ने 26 और अनुज ने 25 रनों का योगदान दिया। मेंस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिल अंकुर ने 3, सोनू एवं युवराज ने दो-दो एवं विराट ने एक विकेट लिये।
196 रन के लक्ष्य को यंग मेंस क्रिकेट क्लब ने 32 ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अभिषेक ने 71 रन और कबीर कृष्णन ने 40 रनों बनाया। आर्यन सुपर किंग्स कीओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल एवं राजा ने दो-दो विकेट लिये। आज का मैन ऑफ द मैच अभिषेक को दिया गया। आज के अंपायर BCA पैनल सचिन कुमार एवं रवि रहे।