पटना। मुजफ्फरपुर मूवर्स ने लखीसराय लायंस को 62 रनों से हरा कर राजेंद्र प्रसाद सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग में जीत का स्वाद चखा और वह आखिरी पायदान पर रहने से बच गया। इस हार के बाद लखीसराय पांच मैचों में बिना कोई अंक हासिल किये सबसे अंतिम पायदान पर है।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में एसएसपीएल के तत्वावधान में चल रही इस लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर मूवर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और कुमारी निष्ठा के नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में एक विकेट पर 140 रन बनाये। आर्यन सेठ ने 18 और अनु कुमारी ने नाबाद 16 रन बनाये। आरती रानी ने 26 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
जवाब में लखीसराय लायंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 79 रन ही बना सकी। शिवानी ने 13, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 12, प्रियंका कुमारी ने 12,तान्या रानी ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने। मुजफ्फरपुर मूवर्स की ओर 9 रन देकर 4, अनु कुमारी ने 19 रन देकर 2, अन्या राज ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
विजेता टीम के कुमारी निष्ठा को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बैट्समैन व मुजफ्फरपुर मूवर्स को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया। सबों को एम्ब्रुनी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी चिरंजीव कुमार, पूर्व क्रिकेटर अजय तिवारी और अंपायर व बीसीसीआई स्कोरर अभिनव कुमार ने पुरस्कृत किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Rajendra-Prasad-Singh-Womens-Premier-League-1-2.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Rajendra-Prasad-Singh-Womens-Premier-League-4-2.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Rajendra-Prasad-Singh-Womens-Premier-League-2-2.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/WPL-Urja-Stadium.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/WPL-Urja-Stadium-1.jpg)