Wednesday, January 21, 2026
Home Slider ईपीएल : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

ईपीएल : फॉर्म में लौटे सालाह, लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

by Khel Dhaba
0 comment

लिवरपूल। फॉर्म में लौटे मोहम्मद सालाह के दो गोल की मदद से लिवरपूल ने वेस्ट हैम को 3-1 से हराकर प्रीमियर लीग फुटबॉल में मैनचेस्टर सिटी के लिये खतरे की घंटी बजा दी है।

सालाह इतने लंबे समय तक ईपीएल में कभी गोल के लिये तरसते नहीं रहे । पिछली चैम्पियन के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले सालाह का फॉर्म में लौटना शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के लिये अच्छी खबर नहीं है।

लिवरपूल अब सिटी से चार अंक पीछे तीसरे स्थान पर है । अंकतालिका में उसने लीसेस्टर को पछाड़ा जिसे लीड्स ने 3-1 से मात दी।

लीग के छह मैचों में सालाह ने एक भी गोल नहीं किया और 2017 में क्लब से जूड़ने के बाद ऐसा एक ही बार फरवरी बार 2019 में हुआ है।

सालाह ने 57वें और 68वें मिनट में गोल किये जबकि जोर्जिनियो ने 84वें मिनट में तीसरा गोल दागा । वेस्ट हैम के लिये एकमात्र गोल 84वें मिनट में क्रेग डॉसन ने किया।

ईपीएल : केन के बिना ब्राइटन से हारी टोटेनहम

ब्राइटन। चोटिल स्ट्राइकर हैरी केन के बिना उतरी टोटेनहम की टीम को प्रीमियर लीग फुटबॉल में ब्राइटन ने 1-0 से हरा दिया जिससे जोस मोरिन्हो की टीम अब शीर्ष चार से छह अंक पीछे हो गई है। ब्राइटन के लिये 17वें मिनट में लिएंड्रो टोसार्ड ने गोल किया। केन दोनों टखनों में चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनकी जगह जेरेथ बेल ने ली लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights