पाकुड़। पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में आगामी 29 जनवरी से सिदो कान्हू मेमोरियल टी-20 कप का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का फाइनल 5 फरवरी को खेला जायेगा।
विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए ईनाम दिये जायेंगे। मैन ऑफ द सीरीज टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जायेगा।
मैच कलर ड्रेस में सफेद गेंद से खेली जायेगी। प्रत्येक मैच में बॉल कमेटी की ओर से दिया जायेगा। यह टूर्नामेंट नॉकआउट होगा और अंपायर का निर्णय सर्वोपरि होगा। मैच मैट विकेट पर खेले जायेंगे। भाग लेने की फी दस हजार रुपए हैं।
इस टूर्नामेंट में बाहर की टीमें भी हिस्सा ले सकती हैं। टीमों के रहने व खाने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जायेगी।