भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में हीरोज क्लब ने भारती Sports Cricket Academy को छह विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मैदान जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीता भारती Sports क्रिकेट एकेडमी ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 28 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। संदीप ने अधिकतम 28 रन बनाए। हीरोज की तरफ से आजाद ने 4 तथा वाशिम ने 3 विकेट झटके।


जवाबी पारी में खेलने उतरी हीरोज क्रिकेट क्लब की टीम 15 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। हीरोज की तरफ से रजत ने 42 तथा संतोष ने 26 रन का योगदान दिया। भारती स्पोर्ट्स की तरफ से सूरज ने 2 विकेट लिए।
आज के मैन ऑफ द मैच वाशिम को कैमूर डीसीए के जिला संयोजक अजय कुमार सिंह द्वारा दिया गया। आज के मैच में अंपायरिंग भानु पटेल तथा स्कोरर सौरभ रहे। इस दौरान मैदान में सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।