बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा बरौनी के आरकेसी उच्च विद्यालय के मैदान पर अखिलेश्वर कुमार, डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, प्रोफेसर विमल चंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित बेगूसराय सीनियर डिविजन जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने नौला को 6 विकेट से पराजित किया।
नौला के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 217 रन पर पूरी टीम सिमट गई। नौला से अमन वाला 70 रन, शशांक श्रीधर ने 38 रन और अमरनाथ सिंह ने 37 रन बनाए।

बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से कृष्णा ने 3 विकेट और बंटी कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित लक्ष्य को 38 ओवर में प्राप्त कर लिया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से ऋषि मेहता नाबाद 95 रन बनाए। राज मलिक 85 रन की पारी खेली।


नौला की ओर से वीरेंद्र ने 2 विकेट, मंगल ने 1 विकेट और अभिराज ने 1 विकेट प्राप्त किया।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी के मैदान पर रचियाही क्रिकेट क्लब और बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।