पटना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार टीम शुक्रवार को चेन्नई के लिए रवाना होगी। टीम के सभी खिलाड़ी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। टीम तीन बजे रवाना होगी।
बिहार क्रिकेट संघ के प्रवक्ता सह बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने टीम के कप्तान आशुतोष अमन को श्रीमद्धभगवतगीता भेंट की और खिताबी जीत की शुभकामना दी।
पटना एयरपोर्ट पर टीम को शुभ विदा करने के लिए बीसीए के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, सीईओ मनीष राज, जीएम प्रशासन प्रो नीरज सिंह, जीएम ऑपरेशन प्रो सुबीर चंद्र मिश्रा, धर्मवीर पटवर्धन, मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल, मनोज कुमार, भोजपुर संघ के अध्यक्ष मनोज पांडेय तथा खेल प्रशंसक व समाजसेवी विपिन भारती मौजूद थे।


इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टाफों से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामना के साथ बिहार टीम को मंगलमय यात्रा व अग्रिम जीत की बधाई और शुभकामना दी और हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप तमाम खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप डटकर खेलें और अपने देश – प्रदेश का नाम रौशन करें मेरी शुभकामनाएं आप लोगों के साथ हैं।
बिहार टीम के कप्तान आशुतोष अमन ने कहा कि यह बिहार की सबसे मजबूत टीमों में से एक है और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हमारी टीम पूरी मजबूती के साथ खेलेगी और निश्चित रूप से जीत हासिल कर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई भी करेंगे ।



टीम की कमान एक बार आशुतोष अमन को सौंपी गई है।
टीम इस प्रकार है
1.आशुतोष अमन (कप्तान)
2.बाबुल कुमार (उपकप्तान)
3.शशीम राठौर
4.यशस्वी रिषभ
5.मंगल महरौर
6.मोहम्मद रहमतुल्लाह
7.सचिन कुमार सिंह
8.शकीबुल गणि
9.आकाश राज
10.विभूति भास्कर
11.हर्ष राज
12.विकास रंजन (विकेटकीपर)
13.विकास यादव (विकेटकीपर)
14.राहुल कुमार
15.आमोद यादव
16.मोहित कुमार
17.अनुज राज
18.समर कादरी
19.अपूर्वा आनंद
20.सूरज कुमार कश्यप
कोच-तारिकुर रहमान
सहायक कोच-प्रमोद कुमार
फीजियो : कुमार अभिषेक
ट्रेनर-गोपाल कुमार
वीए कम लाइजन-अजीत कुमार चंदन
मैनेजर-आनंद कुमार मिश्रा
फीजियसन-स्थानीय तौर पर नियुक्त होगा



गौरतलब है कि कोविड-19 के काल में हो रहे इस टूर्नामेंट में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है। प्लेट ग्रुप की टीमों बिहार के साथ चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरुणाचलप्रदेश को रखा गया है। बिहार का पहला मैच टी-1 मुरुगप्पा ग्राउंड (TI-Murugappa Ground) पर 12 बजे से 11 जनवरी को खेला जायेगा।

बिहार टीम चेन्नई में क्राउन प्लाजा होटल में ठहरेगी। यह होटल अडयार पार्क के पास है। इसके अलावा मेघालय, मणिपुर और मिजोरम टीम को लीला प्लेस जबकि नागालैंड, अरुणाचलप्रदेश और सिक्किम टीम को नोटवेल होटल में ठहराया जायेगा।

होटल में सभी खिलाड़ियोंको सिंगल शेयरिंग रूम दिया जायेगा। सभी खिलाड़ी वहां पहुंचने के बाद पूरी तरह से बायो बबल के अंदर रहेंगे और उन्हें बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 को लेकर बनाये गए नियमों का अक्षरश: पालन करना होगा।
सभी टीम के खिलाड़ियों का दो जनवरी को पहला कोविड-19 का टेस्ट होगा। इसके बाद चार जनवरी को दूसरा और 6 जनवरी को तीसरा टेस्ट होगा। सारे टेस्ट होटल के अंदर ही होंगे। आठ जनवरी से टीमों को प्रैक्टिस की सुविधा प्रदान की जायेगी।
बिहार के मैचों के कार्यक्रम
11 जनवरी, 2021 : बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश
13 जनवरी : बिहार बनाम सिक्किम
15 जनवरी : मेघालय बनाम बिहार
17 जनवरी : बिहार बनाम मणिपुर
19 जनवरी : बिहार बनाम मिजोरम
इस शेड्यूल में बिहार के अभी दो मैच और जुड़ेंगे।