18 C
Patna
Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरपुर अंडर-14 क्रिकेट लीग में आदित्य का नाबाद शतक

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 टीम ने बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 189 रनों के भारी अंतर से हराया।

रविवार को खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। ओपनर बल्लेबाज आदित्य सिन्हा ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली वही बिलाल ने 63 रन, तारिक अनवर ने 19 रन एवं शेखर राज ने नाबाद 7 रन बनाए।

 आदित्य सिन्हा ने अपने नाबाद 103 रनों की पारी में 10 चौके लगाए। वही बिलाल है 63 रनों की पारी में आठ चौके लगाए।

 बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी जूनियर की तरफ से अंकित ने 7 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए वहीं रोहित ने 3 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए।

 जवाब में खेलने उतरी बब्लू इलेवन क्रिकेट एकेडमी जूनियर की पूरी टीम 51 रनों पर ही सिमट गई उसके बल्लेबाजों में रजनीश ने 15 रन सत्यम गुप्ता ने 9 रन ही बना पाए।  गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी अंडर 14 की तरफ से उत्कर्ष ने 5 विकेट प्राप्त किए। तारिक ने 6 ओवर में 3 मेडन देकर तीन विकेट प्राप्त किए ।

आदित्य ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 2 विकेट प्राप्त किए।

इससे पहले मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस जिला क्रिकेट लीग का विधिवत उद्घाटन डॉ एके दास, ग्रैंड व्यू स्कूल के संस्थापक सुधांशु कुमार, मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारीअध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने संबोधित भाषण में कहा कि कुछ साल पहले कांटी हाई स्कूल के मैदान में छोटे-छोटे बच्चों के लिए अंडर फोर्टीन क्रिकेट प्रतियोगिता कराने का वादा किया था आज वह वादा उन नवोदित बच्चे के सामने पूरा हुआ।

उद्घाटन समारोह की इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, पूर्व क्रिकेटर संजीव सिंह, अभिजीत तिवारी ,अभय शाही, दिनेश कुमार, दिनेश कुमार, जयप्रकाश, सुमित, विमल, दिलीप सिंह, संजय वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

 इस लीग के संयोजक अरविंद कुमार ने बताया कि कल लीग का दूसरा मैच बिहार स्टेट टी20 क्रिकेट एकेडमी किड्स बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights