35 C
Patna
Friday, September 20, 2024

साउथ अफ्रीका के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, खतरे में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

जोहांसबर्ग। कोविड-19 महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए एक बहुत ही सनसनीखेज खबर सामने आयी है। इन दिनों पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है। इसी बीच धीरे-धीरे से क्रिकेट ट्रेक पर लौट तो रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना विस्फोट हुआ है जहां उनके कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

खबर है कि दक्षिण अफ्रीका पूरी सुरक्षा के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम की मेजबानी करने जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की चयनित टीम में से 10 खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन से होगी। जिसके लिए टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह टेस्ट सीरीज खतरें में पड़ गई है।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में इस समय कोरोना की दूसरी लहर आने के कारण सभी तरह की घरेलू टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। कोविड-19 के खतरें को देखते हुए ये बड़ा कदम उठाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कि “सीएसए 2020-21 सीजन पर कोविड -19 के प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज बायो-बबल वातावरण में खेली जा रही है, जो एक नियंत्रित स्थान से ज्यादा है।”

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयनकर्ता संयोजक विक्टर मपित्संग ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में जाने से पहले टेस्ट किया जाएगा। ये संभव है कि कुछ खिलाड़ियों को चिकित्सकीय सलाह के आधार पर टीम में शामिल होने में देरी करनी पड़ सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights