पटना। जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज खेल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने जा रही है। यह बहुत बढ़ा बड़ा कदम है जिसकी कल्पना आप नहीं कर सकते हैं। जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज आईपीएल-14 में एक फ्रेंचाइजी टीम खरीदने का प्लान किया है।
यह जानकारी देते हुए जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हम चाहते हैं कि बिहार व झारखंड के क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने का बेहतरीन मौका मिले, इसके लिए हमारी कंपनी ने योजना बनाई है कि आईपीएल-14 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के नीलामी में बोली लगाई और हमारा प्रयास होगा कि एक फ्रेंचाइजी टीम को खरीदें। उन्होंने कहा कि हम अगर इसमें सफल हुए तो हमारी टीम का नाम होगा जेके दबंग बिहार-झारखंड।

उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइजी की बोली लगाने का मुख्य उद्देश्य है बिहार और झारखंड को आईपीएल के मंच पर उचित प्लेटफॉर्म देना। उन्होंने कहा कि हम आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के नियमों के पूरा पालन करते हुए बिहार-झारखंड के क्रिकेटरों को मौका देंगे जो अपना जलवा बिखेरेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इन दोनों राज्यों के क्रिकेटरों का आईपीएल उतनी भागीदारी नहीं हो पाती है जितनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दो स्टार क्रिकेटरों की खान है बस इसे उचित प्लेटफॉर्म मिलने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि बिहार के सबा करीम को ही लीजिए। उन्होंने न केवल एक खिलाड़ी बल्कि एक एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में ख्याति प्राप्त की। चयनकर्ता से लेकर कमेंट्री तक में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। झारखंड के महेंद्र सिंह धौनी ने भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में वह मुकाम हासिल किया जिसकी लोगों ने कल्पना नहीं की थी। बिहार के ईशान किशन आईपीएल समेत बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉरमेंस कर टीम इंडिया में इंट्री की दस्तक दे रहे हैं। इन दोनों प्रदेशों के ऐसे दर्जनों क्रिकेटर जो अपने खेल से अपने राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।
जेके ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी जितेंद्र कुमार सिंह ने बिहार में बनने वाले इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम के बारे में कहा कि वह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे मैं हर हाल में पूरा करूंगा। इसकी पहली झलक आपको अगले साल के अप्रैल महीने में दिख जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा बस एक ही मकसद है बिहार व झारखंड के क्रिकेटरों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधा प्रदान करना। उन्होंने कहा कि राजधानी के राजीवनगर के रोड नंबर-23 में खुला जेके क्रिकेट एकेडमी सारी सुविधाओं से लैस है और हमें उम्मीद है कि यहां के प्रशिक्षु आने वाले दिनों में अपने राज्य का नाम रौशन करेंगे।







