बेतिया। पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के चंपारण जोन में शकीबुल गणी के शानदार 106 रनों की मदद से ईस्ट चंपारण ने वेस्ट चंपारण को 101 रनों से पराजित किया।
ईस्ट चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में कप्तान शकीबुल गनी की विस्फोटक 106 रनों की शतकीय पारी और गौरव सुमन के 39 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 3 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट चंपारण की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 93 रन ही बना सकी। संदीप कुमार ने 29 रन, शिव मोहन ने 19 रन और कुंदन ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया।
ईस्ट चंपारण के गेंदबाज बादल मनोज कनौजिया 19 रन देकर 03 और मुकेश कुमार ने 05 रन देकर 2 विकेट चटकाये। शतकवीर शकीबुल गनी को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।